हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक आवास पर शुक्रवार को जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छापेमारी की. जिस समय ये छापेमारी हुई उस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा घर में ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद हैं.
बता दें कि सीबीआई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य के खिलाफ नए केस दर्ज किए हैं. ये केस 2004 से 2007 के बीच हुए जमीन आवंटन से जुड़े हैं. यह छापेमारी हरियाणा और दिल्ली में 30 से ज्यादा जगहों पर की जा रही है. वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने सीबीआई की इस कार्रवाई को राजनीति बदले की भावना करार दिया है. उन्होंने कहा, 'राजनीतिक बदले के चलते छापेमारी कराई जा रही है. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मेरी आवाज को कोई दबा नहीं सकता है. मैं इस लड़ाई को लड़ूंगा.'
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जींद उपचुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए ये छापेमारी की गई है. जींद उपचुनाव में आज कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के समर्थन में जनसभा करना था. आपको बता दें कि इससे पहले भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कई मामलों में शिकंजा कसा जा चुका है. हरियाणा के पंचकूला में प्लॉट आवंटन मामले में बीते दिनों ही सीबीआई को चार्जशीट दाखिल करने की मंजूरी मिली थी. गौरतलब है कि उनपर चार्जशीट दाखिल करने के लिए राज्यपाल की अनुमति मिलनी जरूरी थी, जिसके कारण इसमें काफी देरी हो रही थी.
हुड्डा पर आरोप था कि उनके राज में नेशनल हेराल्ड की सहयोगी कंपनी एजेएल को प्लॉट आवंटन किया गया था, हालांकि उसपर कोई काम शुरू नहीं हो पाया था. जिसपर सीबीआई ने केस दर्ज किया था. पंचकूला मामले के अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर गुड़गांव में जमीन आवंटन से जुड़ा एक मामला भी चल रहा है, जिसमें चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुड्डा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष थे, उसी दौरान भूखंड फिर से एजेएल को आवंटित किया गया था. हुड्डा व AJL पदाधिकारियों पर वर्ष 2005 में अवैध तरीके से भूखंड को फिर से आवंटित करने का आरोप है. पंचकूला के सेक्टर 6 में भूखंड संख्या सी-17 को 29 जून, 2005 को एजेएल को फिर से आवंटित किया गया था. यह भूमि करीब 3,360 वर्गमीटर थी.
का चुनावी रण लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को आगे करके 2019 का सबसे बड़ा दांव खेल दिया है. ये दांव भी चला गया है सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में जहां से दिल्ली की सत्ता का रास्ता तय होता है. प्रियंका गांधी के हाथ में उत्तर प्रदेश कमान आने से अब ये साफ हो गया है कि यूपी में तो कम से कम मुकाबला प्रियंका गांधी बनाम नरेंद्र मोदी होने जा रहा है.
हालांकि, प्रियंका के आने से काफी सवाल भी खड़े होते हैं. क्या राहुल कांग्रेस को लेकर अपनी सोच को आगे ले जाने में नाकाम हो गए हैं या अकेले पड़ गए हैं. जो प्रियंका गांधी की जरूरत पड़ी है.
प्रियंका गांधी बनाम नरेंद्र मोदी
2014 के चुनावी अभियान के दौरान भी जब नरेंद्र मोदी ने 56 इंच वाला बयान दिया था, तो प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा था कि देश 56 इंच के सीने से नहीं बड़े दिल से चलता है. यानी प्रियंका गांधी और नरेंद्र मोदी एक बार फिर सीधी टक्कर होने जा रही है.
नरेंद्र मोदी जैसे वक्ता का सामना करने के लिए कांग्रेस को इस भाषा की भी दरकार है और भाव की भी. क्योंकि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से दो सीटों को लेकर संतुष्ट बैठ जाना उसकी राजनीति को समेट देगा.
Friday, January 25, 2019
Thursday, January 17, 2019
दुरंतो एक्सप्रेस में लूट, यात्री बोले- बदमाशों ने गर्दन पर चाकू रख दिया था
रेलवे के पीआरओ ने कहा- आरपीएफ को सुराग मिले, जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा
यात्री की शिकायत- 20 मिनट खोजने पर भी ट्रेन में अटेंडेंट और टीटी नहीं मिले
दुरंतो एक्सप्रेस तड़के 4.20 बजे सराय रोहिल्ला स्टेशन पहुंचती है, इससे 40 मिनट पहले लूट
नई दिल्ली. दिल्ली के बाहरी इलाके में गुरुवार रात हथियारबंद बदमाशों ने जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (12266) में कई यात्रियों को लूटा। उत्तर रेलवे के मुताबिक, वारदात ट्रेन के बी3 और बी7 कोच में सवार यात्रियों के साथ हुई। बदमाशों ने रात 3.30 बजे बादली इलाके में ट्रेन को रोक लिया था। अब तक कई यात्रियों ने अपने मोबाइल, कैश और गहने लूटने की शिकायत दर्ज कराई है।
एक पीड़ित यात्री ने रेलवे के पोर्टल पर शिकायत में बताया, ''रात को अचानक करीब 10 बदमाश कोच में घुस आए। वारदात के वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे। उन्होंने कुछ लोगों की गर्दन पर चाकू रखकर कीमती समान ले लिया। ऐसा करीब 15 मिनट तक चलता रहा।''
अटेंडेंट ने बताया- कोई सुरक्षाकर्मी ट्रेन में नहीं था: यात्री
दूसरे यात्री अश्विनी कुमार ने बताया, ''वारदात के बाद लोगों ने मदद के लिए ट्रेन अटेंडेंट और टीटी को ढूंढा, लेकिन 20 मिनट बाद भी वे नहीं मिले। ऐसे में उन्होंने दिल्ली पुलिस को कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। बाद में अटेंडेंट ने बताया कि ट्रेन में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं है। यात्री एसी कोच में भी सुरक्षित नहीं हैं, ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि स्लीपर और जनरल डिब्बों के क्या हालात होंगे। जहां कोई भी बिना टिकट घुस जाता है।''
स्टेशन पहुंचने से 40 मिनट पहले वारदात
दुरंतो एक्सप्रेस बुधवार देर शाम 7.20 बजे जम्मू तवी से दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन के लिए चली थी। रेलवे के शेड्यूल के मुताबिक, गुरुवार तड़के 4.20 बजे यह दिल्ली स्टेशन पर पहुंचती है, लेकिन स्टेशन आने से करीब 40 मिनट पहले बदमाशों ने इसे निशाना बनाया।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कार कंपनी फॉक्सवैगन को शुक्रवार शाम 5 बजे तक 100 करोड़ रुपए जमा कराने का आदेश दिया है। फॉक्सवैगन की गाड़ियों से वायु प्रदूषण बढ़ने के मामले में एनजीटी ने गुरुवार को यह आदेश दिया। साथ ही कहा कि निर्धारित समय तक पैसे जमा नहीं कराए तो फॉक्सवैगन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आदेश नहीं मानने पर कंपनी के इंडिया हेड की गिरफ्तारी हो सकती है। कंपनी की भारत में मौजूद संपत्ति भी जब्त की जा सकती है। फॉक्सवैगन को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में पैसे जमा करवाने होंगे।
फॉक्सवैगन ने पिछले आदेश का पालन नहीं किया
फॉक्सवैगन को पिछले साल 16 नवंबर को एनजीटी ने रकम जमा करवाने का आदेश दिया था लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। इस वजह से एनजीटी को सख्ती बरतनी पड़ी। फॉक्सवैगन की डीजल कारों से साल 2016 में नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन काफी ज्यादा हुआ था। कंपनी ने सॉफ्टवेयर के जरिए प्रदूषण का स्तर कम दिखाया।
फॉक्सवैगन पर 171.34 करोड़ रु का जुर्माना लगे: कमेटी
एनजीटी ने नवंबर में 4 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। इस कमेटी को यह पता लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी कि फॉक्सवैगन की गाड़ियों से पर्यावरण को कितना नुकसान हुआ। कमेटी की रिपोर्ट मंगलवार को सामने आई। इसने फॉक्सवैगन पर 171.34 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉक्सवैगन की कारों से साल 2016 में दिल्ली में करीब 48.678 टन नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन हुआ था।
यात्री की शिकायत- 20 मिनट खोजने पर भी ट्रेन में अटेंडेंट और टीटी नहीं मिले
दुरंतो एक्सप्रेस तड़के 4.20 बजे सराय रोहिल्ला स्टेशन पहुंचती है, इससे 40 मिनट पहले लूट
नई दिल्ली. दिल्ली के बाहरी इलाके में गुरुवार रात हथियारबंद बदमाशों ने जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (12266) में कई यात्रियों को लूटा। उत्तर रेलवे के मुताबिक, वारदात ट्रेन के बी3 और बी7 कोच में सवार यात्रियों के साथ हुई। बदमाशों ने रात 3.30 बजे बादली इलाके में ट्रेन को रोक लिया था। अब तक कई यात्रियों ने अपने मोबाइल, कैश और गहने लूटने की शिकायत दर्ज कराई है।
एक पीड़ित यात्री ने रेलवे के पोर्टल पर शिकायत में बताया, ''रात को अचानक करीब 10 बदमाश कोच में घुस आए। वारदात के वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे। उन्होंने कुछ लोगों की गर्दन पर चाकू रखकर कीमती समान ले लिया। ऐसा करीब 15 मिनट तक चलता रहा।''
अटेंडेंट ने बताया- कोई सुरक्षाकर्मी ट्रेन में नहीं था: यात्री
दूसरे यात्री अश्विनी कुमार ने बताया, ''वारदात के बाद लोगों ने मदद के लिए ट्रेन अटेंडेंट और टीटी को ढूंढा, लेकिन 20 मिनट बाद भी वे नहीं मिले। ऐसे में उन्होंने दिल्ली पुलिस को कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। बाद में अटेंडेंट ने बताया कि ट्रेन में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं है। यात्री एसी कोच में भी सुरक्षित नहीं हैं, ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि स्लीपर और जनरल डिब्बों के क्या हालात होंगे। जहां कोई भी बिना टिकट घुस जाता है।''
स्टेशन पहुंचने से 40 मिनट पहले वारदात
दुरंतो एक्सप्रेस बुधवार देर शाम 7.20 बजे जम्मू तवी से दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन के लिए चली थी। रेलवे के शेड्यूल के मुताबिक, गुरुवार तड़के 4.20 बजे यह दिल्ली स्टेशन पर पहुंचती है, लेकिन स्टेशन आने से करीब 40 मिनट पहले बदमाशों ने इसे निशाना बनाया।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कार कंपनी फॉक्सवैगन को शुक्रवार शाम 5 बजे तक 100 करोड़ रुपए जमा कराने का आदेश दिया है। फॉक्सवैगन की गाड़ियों से वायु प्रदूषण बढ़ने के मामले में एनजीटी ने गुरुवार को यह आदेश दिया। साथ ही कहा कि निर्धारित समय तक पैसे जमा नहीं कराए तो फॉक्सवैगन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आदेश नहीं मानने पर कंपनी के इंडिया हेड की गिरफ्तारी हो सकती है। कंपनी की भारत में मौजूद संपत्ति भी जब्त की जा सकती है। फॉक्सवैगन को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में पैसे जमा करवाने होंगे।
फॉक्सवैगन ने पिछले आदेश का पालन नहीं किया
फॉक्सवैगन को पिछले साल 16 नवंबर को एनजीटी ने रकम जमा करवाने का आदेश दिया था लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। इस वजह से एनजीटी को सख्ती बरतनी पड़ी। फॉक्सवैगन की डीजल कारों से साल 2016 में नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन काफी ज्यादा हुआ था। कंपनी ने सॉफ्टवेयर के जरिए प्रदूषण का स्तर कम दिखाया।
फॉक्सवैगन पर 171.34 करोड़ रु का जुर्माना लगे: कमेटी
एनजीटी ने नवंबर में 4 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। इस कमेटी को यह पता लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी कि फॉक्सवैगन की गाड़ियों से पर्यावरण को कितना नुकसान हुआ। कमेटी की रिपोर्ट मंगलवार को सामने आई। इसने फॉक्सवैगन पर 171.34 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉक्सवैगन की कारों से साल 2016 में दिल्ली में करीब 48.678 टन नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन हुआ था।
Wednesday, January 9, 2019
RBI की इस नई 'टोकन' सर्विस से क्रेडिट-डेबिट कार्ड होंगे बिल्कुल सेफ
भारतीय रिजर्व बैंक ने विभिन्न कार्ड लेन-देन में सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिहाज से नई 'टोकन' व्यवस्था अपनाने के वास्ते दिशानिर्देश जारी किए, इनमें डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेन-देन भी शामिल हैं.
इस टोकन व्यवस्था का मकसद भुगतान प्रणाली की सुरक्षा को मजबूत करना है. इसका तात्पर्य कार्ड के वास्तविक ब्योरे को एक विशिष्ट वैकल्पिक कोड टोकन से बदलना है, यह कोड अपने आप में एक विशिष्ट व्यवस्था होगी.
पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनलों, क्विक रेस्पांस (क्यूआर) कोड भुगतान के लिए वास्तविक कार्ड ब्योरे के स्थान पर कार्ड से संपर्करहित तरीके से लेनदेन के लिए इस टोकन का इस्तेमाल किया जाता है.
केंद्रीय बैंक ने कहा कि टोकन कार्ड से लेन-देन की सुविधा फिलहाल मोबाइल फोन और टैबलेट के जरिए उपलब्ध होगी, इससे प्राप्त अनुभव के आधार पर बाद में इसका विस्तार अन्य उपकरणों तक किया जाएगा. रिजर्व बैंक की विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्ड के टोकनीकरण और टोकन व्यवस्था से हटाने का काम केवल अधिकृत कार्ड नेटवर्क द्वारा ही किया जाएगा, इसमें मूल प्राथमिक खाता नंबर (पीएएन) की रिकवरी भी प्राधिकृत कार्ड नेटवर्क से ही हो सकेगी.
ग्राहक को इस सेवा को लेने के लिये कोई शुल्क नहीं देना होगा. रिजर्व बैंक ने कहा है कि कार्ड के लिये टोकन सेवायें शुरू करने से पहले प्राधिकृत कार्ड भुगतान नेटवर्क को प्रणाली की एक निश्चित अवधि में लेखापरीक्षा के लिये प्रणाली स्थापित करनी होगी। यह आडिट साल में कम से कम एक बार होना चाहिए. केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि किसी कार्ड को टोकन व्यवस्था के लिए पंजीकृत करने का काम उपभोक्ता की विशिष्ट सहमति के बाद ही किया जाना चाहिए.
वहीं मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा. सेंसेक्स 130 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी 10,800 अंक के स्तर से ऊपर निकल गया. तीन दिन की तेजी में सेंसेक्स 460 से ज्यादा अंक चढ़ चुका है. बता दें कि चीन के शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले. शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,536.42 पर खुला. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शेनजियान कंपोनेंट सूचकांक 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,425.63 पर खुला.
भारतीय मुद्रा रुपये में डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से बढ़त देखी गई. रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 15 पैसे की बढ़त के साथ 70.05 पर खुला. पिछले सत्र में रुपये में कमजोरी आई थी, जिसकी मुख्य वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी रही है. कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी आने से भारत में तेल आयात के लिए ज्यादा डॉलर की जरूरत होगी, इसलिए रुपये पर दबाव आया, हालांकि पिछले सत्र के मुकाबले रुपया थोड़ा संभला है.
उधर, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचकांक डॉलर इंडेक्स बुधवार को फिर 0.11 नीचे फिसलकर 95.377 के स्तर पर आ गया. दरअसल, इन छह मुद्राओं के समूह में सबसे अधिक भारांक वाली मुद्रा यूरो और आस्ट्रेलियन डॉलर व ब्रिटिश पौंड में डॉलर के मुकाबले मजबूती रही, जबकि जापानी येन में कमजोरी दर्ज की गई.
इस टोकन व्यवस्था का मकसद भुगतान प्रणाली की सुरक्षा को मजबूत करना है. इसका तात्पर्य कार्ड के वास्तविक ब्योरे को एक विशिष्ट वैकल्पिक कोड टोकन से बदलना है, यह कोड अपने आप में एक विशिष्ट व्यवस्था होगी.
पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनलों, क्विक रेस्पांस (क्यूआर) कोड भुगतान के लिए वास्तविक कार्ड ब्योरे के स्थान पर कार्ड से संपर्करहित तरीके से लेनदेन के लिए इस टोकन का इस्तेमाल किया जाता है.
केंद्रीय बैंक ने कहा कि टोकन कार्ड से लेन-देन की सुविधा फिलहाल मोबाइल फोन और टैबलेट के जरिए उपलब्ध होगी, इससे प्राप्त अनुभव के आधार पर बाद में इसका विस्तार अन्य उपकरणों तक किया जाएगा. रिजर्व बैंक की विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्ड के टोकनीकरण और टोकन व्यवस्था से हटाने का काम केवल अधिकृत कार्ड नेटवर्क द्वारा ही किया जाएगा, इसमें मूल प्राथमिक खाता नंबर (पीएएन) की रिकवरी भी प्राधिकृत कार्ड नेटवर्क से ही हो सकेगी.
ग्राहक को इस सेवा को लेने के लिये कोई शुल्क नहीं देना होगा. रिजर्व बैंक ने कहा है कि कार्ड के लिये टोकन सेवायें शुरू करने से पहले प्राधिकृत कार्ड भुगतान नेटवर्क को प्रणाली की एक निश्चित अवधि में लेखापरीक्षा के लिये प्रणाली स्थापित करनी होगी। यह आडिट साल में कम से कम एक बार होना चाहिए. केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि किसी कार्ड को टोकन व्यवस्था के लिए पंजीकृत करने का काम उपभोक्ता की विशिष्ट सहमति के बाद ही किया जाना चाहिए.
वहीं मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा. सेंसेक्स 130 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी 10,800 अंक के स्तर से ऊपर निकल गया. तीन दिन की तेजी में सेंसेक्स 460 से ज्यादा अंक चढ़ चुका है. बता दें कि चीन के शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले. शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,536.42 पर खुला. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शेनजियान कंपोनेंट सूचकांक 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,425.63 पर खुला.
भारतीय मुद्रा रुपये में डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से बढ़त देखी गई. रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 15 पैसे की बढ़त के साथ 70.05 पर खुला. पिछले सत्र में रुपये में कमजोरी आई थी, जिसकी मुख्य वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी रही है. कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी आने से भारत में तेल आयात के लिए ज्यादा डॉलर की जरूरत होगी, इसलिए रुपये पर दबाव आया, हालांकि पिछले सत्र के मुकाबले रुपया थोड़ा संभला है.
उधर, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचकांक डॉलर इंडेक्स बुधवार को फिर 0.11 नीचे फिसलकर 95.377 के स्तर पर आ गया. दरअसल, इन छह मुद्राओं के समूह में सबसे अधिक भारांक वाली मुद्रा यूरो और आस्ट्रेलियन डॉलर व ब्रिटिश पौंड में डॉलर के मुकाबले मजबूती रही, जबकि जापानी येन में कमजोरी दर्ज की गई.
Tuesday, January 1, 2019
हरमनप्रीत को ICC महिला T-20 टीम की कमान, मंधाना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
हरमनप्रीत कौर को ICC ने सोमवार को घोषित की गई साल की महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया है, जिसमें स्मृति मंधाना और पूनम यादव को भी जगह मिली है. सलामी बल्लेबाज मंधाना और लेग स्पिनर यादव को न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स की अगुवाई में चुनी गई वनडे टीम में भी जगह दी गई है. वनडे और टी-20 टीम का चयन मतदान प्रणाली के जरिए किया गया जिसमें लीजा स्टालेकर, चार्लोटे एडवर्ड्स, अंजुम चोपड़ा और मीडिया के सदस्य शामिल थे. यह चयन कैलेंडर वर्ष 2018 के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.
हरमनप्रीत को टी-20 की कमान इस साल नवंबर में वेस्टइंडीज में हुए ICC महिला टी-20 2018 में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान देने के लिए मिली. आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘टूर्नामेंट में हरमनप्रीत ने 160.5 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए जबकि कैलेंडर वर्ष में उन्होंने 663 रन बनाए जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.2 रहा. कौर आईसीसी महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज है.’
मंधाना को ICC ने ‘वर्ष की महिला क्रिकेटर’ और ‘वर्ष की महिला वनडे खिलाड़ी’ चुना. बाएं हाथ की प्रतिभाशाली बल्लेबाज मंधाना ने ‘वर्ष की महिला क्रिकेटर’ बनने पर राचेल हेयो फ्लिंट पुरस्कार जीता. उन्होंने 2018 में 12 वनडे में 669 रन और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 622 रन बनाए. वनडे में उन्होंने 66.90 की औसत से रन बनाए जबकि टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 130.67 रहा. मंधाना ने वेस्टइंडीज में महिला वर्ल्ड टी-20 में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में 125.35 की औसत से 178 रन बनाए थे. आईसीसी ने एक बयान में कहा कि वह अभी वनडे रैंकिंग में चौथे और टी-20 रैकिंग में दसवें स्थान पर हैं.
मंधाना तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बाद आईसीसी पुरस्कार पाने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. झूलन को 2007 में आईसीसी वर्ष का खिलाड़ी चुना गया था. ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर एलिसा हीली को आईसीसी की वर्ष की टी-20 अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर चुना गया. उन्होंने महिला वर्ल्ड टी-20 में छह मैचों में 225 रन बनाए थे. इंग्लैंड की 19 वर्षीय स्पिनर सोफी एक्लेसटोन को वर्ष की उदीयमान खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने नौ वनडे में 18 विकेट और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 17 विकेट लिए.
ICC महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम (बल्लेबाजी क्रम में):
स्मृति मंधाना (भारत), टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड; कप्तान), डेन वान नीकेरक (दक्षिण अफ्रीका), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया; विकेटकीपर); मेरीजेन कप्प (दक्षिण अफ्रीका), डिआंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज़), सना मीर (पाकिस्तान), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), पूनम यादव (भारत).
ICC महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम (बल्लेबाजी क्रम में):
स्मृति मंधाना (भारत), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया; विकेटकीपर), सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत, कप्तान), नताली साइवर (इंग्लैंड), एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया), एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), लीघ कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया), रूमाना अहमद (बांग्लादेश), पूनम यादव (भारत).
हरमनप्रीत को टी-20 की कमान इस साल नवंबर में वेस्टइंडीज में हुए ICC महिला टी-20 2018 में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान देने के लिए मिली. आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘टूर्नामेंट में हरमनप्रीत ने 160.5 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए जबकि कैलेंडर वर्ष में उन्होंने 663 रन बनाए जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.2 रहा. कौर आईसीसी महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज है.’
मंधाना को ICC ने ‘वर्ष की महिला क्रिकेटर’ और ‘वर्ष की महिला वनडे खिलाड़ी’ चुना. बाएं हाथ की प्रतिभाशाली बल्लेबाज मंधाना ने ‘वर्ष की महिला क्रिकेटर’ बनने पर राचेल हेयो फ्लिंट पुरस्कार जीता. उन्होंने 2018 में 12 वनडे में 669 रन और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 622 रन बनाए. वनडे में उन्होंने 66.90 की औसत से रन बनाए जबकि टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 130.67 रहा. मंधाना ने वेस्टइंडीज में महिला वर्ल्ड टी-20 में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में 125.35 की औसत से 178 रन बनाए थे. आईसीसी ने एक बयान में कहा कि वह अभी वनडे रैंकिंग में चौथे और टी-20 रैकिंग में दसवें स्थान पर हैं.
मंधाना तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बाद आईसीसी पुरस्कार पाने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. झूलन को 2007 में आईसीसी वर्ष का खिलाड़ी चुना गया था. ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर एलिसा हीली को आईसीसी की वर्ष की टी-20 अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर चुना गया. उन्होंने महिला वर्ल्ड टी-20 में छह मैचों में 225 रन बनाए थे. इंग्लैंड की 19 वर्षीय स्पिनर सोफी एक्लेसटोन को वर्ष की उदीयमान खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने नौ वनडे में 18 विकेट और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 17 विकेट लिए.
ICC महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम (बल्लेबाजी क्रम में):
स्मृति मंधाना (भारत), टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड; कप्तान), डेन वान नीकेरक (दक्षिण अफ्रीका), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया; विकेटकीपर); मेरीजेन कप्प (दक्षिण अफ्रीका), डिआंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज़), सना मीर (पाकिस्तान), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), पूनम यादव (भारत).
ICC महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम (बल्लेबाजी क्रम में):
स्मृति मंधाना (भारत), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया; विकेटकीपर), सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत, कप्तान), नताली साइवर (इंग्लैंड), एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया), एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), लीघ कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया), रूमाना अहमद (बांग्लादेश), पूनम यादव (भारत).
Subscribe to:
Comments (Atom)